दिल्ली में सम - विषम फिर से , जानें इस बार किन्हें मिली है नियमों से छूट

दिल्ली में प्रदुषण की मार लगातार जारी है। राजधानी की हवा में प्रदूषण का असर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में आज से ऑड ईवन की शुरुआत हो गई है।आज ऑड ईवन का पहला दिन है।


नियमों का पालन करवाने के लिए सड़कों पर पुलिस तैनात है।चार तारीख होने की वजह से दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ 2,4,6,8,0 वाली गाड़िया ही दौड़ेगी।


गौरतलब है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों को ऑड ईवन लागू करने की अपील की। अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें, कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखायेगी।


आपको बता दें की इस बार सीएनजी वाहनों को छूट नहीं दी गई है।वहीं महिला सुरक्षा को लेकर उन्हें कार में छूट दी गई है।महिला के साथ बच्चों को भी नियम से छूट दी गई है।