मुरादनगर (गाजियाबाद) । सोमवार तड़के थाना क्षेत्र में ठेकेदार के बेटे की स्टंटबाजी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस आरोपित बेटे व उसके ठेकेदार पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक स्वजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस हादसे में मरने वाले चार मजदूर सरधना । के निवासी थे। सड़क किनारे केबल ।
लगाने का काम खत्म करने के बाद सोमवार तड़के मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर साहिबाबाद की ओर लौट रहे थे। इस दौरान ठेकेदार का बेटा शाहरूख खतरनाक तरीके से ट्रैक्टरट्रॉली चलाने लगा। परिणामस्वरूप ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे पांच मजदूर नीचे गिर गए और पीछे से आ रहे वाहनों की चपेट में आने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गईशाहरूख के पिता नसीम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हादसे में घायल हुए दो अन्य मजदूर राहुल व जॉनी के बयान देने के बाद घटना का वास्तविक कारण पता चला।
ठेकेदार के विरोध में मृतकों के स्वजनों ने गाजियाबाद मर्चरी पर हंगामा भी किया था। सोमवार रात को पुलिस अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया। घायल राहुल व जॉनी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार नसीम उसके बेटे शाहरूख के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।