मेरठ। न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या दो राजीव कुमार पालीवाल के यहां कातिलाना हमले में विचाराधीन मुकदमा (2006) सरकार बनाम ओमप्रकाश आदि में गवाह उप निरीक्षक के पेश न होने पर अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर नाराजगी जताई गई है।
अग्रिम तिथि तीन फरवरी 2020 को एसआई ज्ञानेंद्र सिंह व थाना शाहपर मजफ्फरनगर के पेरोकार उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने लिखे पत्र में कहा कि एसएसपी मुजफ्फरनगर, आईजी मेरठ को तमाम पत्र लिखने के बावजूद भी मुकदमे में गवाह दारोगा उपस्थित नहीं हो रहा है। उन्होंने न्यायालय आदेश की उपेक्षा करने के तथ्य उल्लेखित किए।