फौजी ने ठगों को ढूंढा...पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर रही

मेरठ।  फौजी के खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर उसने एक महिला समेत चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। नाम-पते की जानकारी होने के बाद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। फौजी एक साल से भटक रहा है। मंगलवार को वह एसएसपी कार्यालय आया और कार्रवाई की कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी मनोज कुमार फौज में हवलदार हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में है। उनका खाता एसबीआइ की श्रद्धापुरी शाखा में है। 31 दिसंबर 18 से 27 जनवरी 19 तक कई बार में उनके खाते तीन लाख तीन हजार रुपये निकाल लिए गए थे। खाते में सिर्फ तीन सौ रुपये बचे। उन्होंने 29 जनवरी 19 को थाने में शिकायत की थी। इसके बाद बैंक में जाकर जानकारी की तो पता चला कि चार खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं।


साहिबाबाद निवासी शाहरुख झिंझोकर निवासी जितेंद्र के खाते में खाते में 20 हजार, कंकरखेड़ा के 20 हजार, मुरलीपुर गुलाब निवासी तसब्बर के खाते में 80 हजार और पंजाब निवासी कविता के खाते 60 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इनके अलावा एटीएम के जरिए भी रुपये निकाले जाने की डिटेल बैंक ने दी थी। उन्होंने चारों के नाम रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद पुलिस कुछ नहीं किया। वे जब भी छुट्टी आते हैं, थाने के चक्कर लगाते रहते । मंगलवार को उन्होंने एसएसपी कार्यालय पर एसपी क्राइम को मामले की जानकारी दी। उन्होंने थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।


आरोपित के घर जाने को मांगी जा रही गाड़ी


मेरठ कंकरखेड़ा पुलिस पीड़ित महिला से आरोपित के घर तक 22 किमी दूर जाने के लिए गाड़ी मांग रही हैपीड़िता ने एसपी क्राइम से मामले शिकायत की है। उसका कहना है कि उसके पास पुलिस को देने के लिए रकम नहीं है। पुलिस मद्द कर सकती है तो करे। कंकरखेड़ा के संतविहार की रहने वाली पूजा ने जानी थाना क्षेत्र के डालूखेड़ा निवासी अरविंद यादव से 2017 में पार्टनरशिप कपड़े की दुकान की थी। पहले पूजा बतौर कर्मचारी दुकान पर लगी थी। अरविंद यादव के पार्टनर से बीच में ही अपना हिस्सा मांग लिया था, जिस पर पूजा ने रकम देकर हिस्सेदारी कर ली। पूजा ने पुलिस को बताया कि अरविंद के साथ विवाद हो गया। उससे दुकान में लगाई रकम की मांग की थी। तभी अरविंद दुकान से करीब साढ़े पांच लाख का सामान लेकर चला गया। मंगलवार को कप्तान ऑफिस पहुंची पूजा ने शिकायत की।