मेरठ ,दबथुवा। क्षेत्र के गांव पोहल्ली के चार युवकों की गाजियाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार को पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। वहीं, दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
बता दें रविवार की देर रात एनएच 58 पर मोरटा गांव के पास ठेकेदार के पुत्र ने ट्रैक्टर-ट्राली को लापरवाही से चलाते हुए मैट्रो के पिलर से टकरा गई थी। ट्राली पलटने से अमित, दुर्गेशकृष्णपाल और प्रवेश निवासी पौहल्ली और एक सहारनपुर के युवक चंदर की मौत हो गई थी। जबकि पौहल्ली का एक युवक राहुल घायल हो गया था। मंगलवार दोपहर में राष्ट्रीय लोकदल मंडलीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर, प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा और जिलाध्यक्ष राहल देव के पीडित परिवारों के बीच पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देकर उनके साथ खड़ेमंगलवार को पोहल्ली में मृतक युवकों के घर से तीसरे) व अन्य रालोद नेता जागरण होने की बात कही। कहा कि वे इसे लेकर बुधवार को कमिश्नर से मिलकर आरोपितों को कड़ी सजा और आर्थिक मदद की मांग करेंगे।
यशवीर सिंह ने कहा सांसद और विधायक को पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवानी चाहिए। इस मौके पर कर्नल ब्रह्मपाल सिंह, नरेंद्र खजूरी, नासिर हुसैन आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भीम आर्मी सांत्वना देने पहुंचे चौधरी यशवीर सिंह एकता मिशन के पदाधिकारियों ने भी पीड़ितों के घर जाकर सांत्वना देते कहा कि युवकों की साजिश के तहत हत्या की गई है। ठेकेदार पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिये मिलने वालों में राहुल प्रधान, अभिषेक सागर, बॉबी गौतम रहे। इसके अलावा दिन भर ग्रामीणों का सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।